शुरू हो चुकी है इन दो शानदार स्मार्टफोन की बिक्री
Source : business.khaskhabar.com | Mar 07, 2016 | 

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेईको ने सोमवार से फि्लकार्ट के बिग शॉपिंग डेज उत्सव में अपने सुपरफोन ले 1 एस और ले मैक्स की बिक्री शुरू कर दी। ये फोन फि्लपकार्ट पर नौ मार्च तक गोल्डन और सिल्वर रंग में उपलब्ध रहेंगे।
लेईको इंडिया के स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कारोबार के मुख्य संचालन अधिकारी अतुल जैन ने एक बयान में कहा कि ई कॉमर्स प्लेटफार्म के इस लोकप्रिय शॉपिंग फेस्टिवल पर अपने सुपरफोन के इस ऑफर को पेश कर हमें अत्यधिक खुशी हो रही है।
एल 1एस और ले मैक्स के लिए एसबीआई के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से भुगतान करने वालों के लिए 10 फीसदी कैशबैक का ऑफर भी है। इसके साथ दोनों फोनों के साथ क्रमश: 6,000 रूपये तक और 20 हजार रूपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी है।