businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लावा का सिंगापुर की कंपनी से एप्लिकेशन के लिए करार

Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Lava inks deal with Singapore start up to install appनई दिल्ली। देश की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी लावा ने अपने ब्रांड जोलो फोन में एक एप्लिकेशन लगाने के लिए सिंगापुर की एक नई कंपनी के साथ समझौता किया है। कंपनी ने बयान में बताया कि लावा अपने जोलो स्मार्टफोन में छह डिग्रीज स्मार्टफोन पेश करेगी जिसके जरिए सिंगापुर के एप्लिकेशन के लिए भारत के बाजार में प्रवेश का रास्ता खुलेगा। भारत के स्मार्टफोन बाजार में हिस्सेदारी करीब आठ फीसदी हैं कंपनी को उम्मीद है कि अगले साल लगभग 25 लाख फोन बेचेगी। कंपनी ने कहा कि एप्लिकेशन के जरिए उपभोक्ताओं या उनके जान पहचान वाले जब अपना फोन नंबर या संपर्क बदलेंगे तो यह इस एप्लिकेशन में अपने आप अपडेट हो जाएगा।