businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलएंडटी की सहायक कंपनियों को 1247 करो़ड रूपये का ठेका

Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Larsen and Toubro subsidiary companies 1247 crore contractमुंबई। विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने मंगलवार को कहा कि उसकी सहायक कंपनियों- एलएंडटी कंस्ट्रक्शन और लार्सन एंड टुब्रो (ओमान) एलएलसी को कुल 1,247 करो़ड रूपये का ठेका मिला है। एलएंडटी ने शेयर बाजारों में दाखिल किए गए नियामकीय बयान में कहा, ""एलएंटी कंस्ट्रक्शन को एक वैश्विक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी से बेंगलुरू में उसके विश्वस्तरीय आईटी पार्क के निर्माण के लिए 989 करो़ड रूपये का टर्नकी ठेका मिला है।""

परियोजना 30 महीने में पूरी होगी। कंपनी ने कहा कि बिजली पारेषण और वितरण कारोबार का संचालन करने वाली सहायक कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (ओमान) एलएलसी को 258 करो़ड रूपये का एक अंतर्राष्ट्रीय ठेका मिला है। इसके तहत दिल अब्दुस्सलाम (डीएएस) और सुवाइक में 132 किलोवाट ग्रिड स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा।