businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ललितपुर थर्मल पावर प्लांट की पहली इकाई शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Jun 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Lalitpur thermal power plant started its first unit, Must Readललितपुर। लम्बे इन्तजार के बाद आखिरकार ग्राम चिगलौआ में बजाज समूह द्वारा लगाये गये थर्मल पावर प्लांट की 660 मेगावाट की पहली इकाई शुरू हो गयी। इकाई शुरू होते ही इससे बनने वाली विद्युत को ग्रिड से जोडा गया है। शेष दो और इकाईयों को जल्द सुचारू किये जाने की संभावनायें जतायी जा रहीं हैं। थर्मल पावर प्लांट की शुरूआती पकिया बजाज समूह के वाइस चेयरमैन कुशाग्र नयन बजाज, सीईओ के.जे.बारर्की, एज्युकेटिव डायरेक्टर ए.एन.सार, पोजेक्ट पेसीडेंट पी.के.मिश्रा, पेसीडेंट बी.के.अग्रवाल, मधुशंकर शर्मा, डा.ए.बी.सिंह पमुख रूप से मौजूद रहे। गौरतलब है कि बजाज समूह के भाग ललितपुर पावर जेनरेशन कम्पनी लिमिटेड (एलपीजीसीएल) ने उत्तर पदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र के ललितपुर जिले में 1980 मेगावाट (660 मेगावाट की तीन इकाईयां) का अपने किस्म का अनूठा, बेहद महत्वपूर्ण, थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए उत्तर पदेश सरकार के साथ एक करार पर दस्तखत किये हैं।