businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलआईसी ने शुरू की जीवन लाभ योजना

Source : business.khaskhabar.com | Jan 04, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 LIC offers new policy named jeewan laabhमुंबई। जीवन बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम-एलआईसी ने सीमित प्रीमियम भुगतान वाली एंडॉवमेंट एश्योरेंस योजना जीवन लाभ की शुरूआत की है। एलआईसी के अनुसार योजना आठ वर्ष से 59 वर्ष आयु वर्ग के लिये उपलब्ध होगी और इसमें 16 वर्ष, 21 वर्ष और 25 वर्ष की अवधि चुनने का विकल्प दिया गया है।

इसके साथ ही इसमें संबंधित पॉलिसी धारक को दस, पंद्रह और 16 साल तक प्रीमियम भुगतान करना होगा। योजना के तहत परिप`ता की अधिकतम आयु 75 साल रखी गई है। अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करने पर योजना के तहत दुर्घटना में मत्यू अथवा अंगभंग होने का अतिरिक्त लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा।