businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलआईसी के पूर्व प्रमुख आरजीए से जुडे, पुनर्बीमा कंपनियां कतार में...

Source : business.khaskhabar.com | Apr 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 LIC former head joins RGA, another foreign company in a establish list, must watchनई दिल्ली। बीमा नियामक इरडा अभी वैश्विक पुनर्बीमा कंपनियों को देश में प्रवेश की मंजूरी देने के मानदंडों को अंतिम स्वरूप देने की प्रक्रिया में ही है लेकिन अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने अपने शीर्ष दलों को नियुक्त करना शुरू कर दिया। अमेरिकी कंपनी आरजीए पहल करते हुए एलआईसी के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष, थामस मैथ्यू को अपने भारतीय परिचालन का प्रमुख बनाया है।

मैथ्यू, 30 मार्च को आरजीए (रीइन्श्योरेंस ग्रूप ऑफ अमेरिका) इंडिया के साथ प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी के तौर पर जुडे। संपर्क करने पर मैथ्यू ने अपनी नियुक्ति की पुष्टि की। फिलहाल मैथ्यू निजी तौर पर प्रवर्तित जिंस शेयर बाजार एमसीएक्स-एसएक्स के गैर-कार्यकारी चेयरमैन हैं और इस पद पर बने हुए हैं।

उद्योग सूत्रों के मुताबिक दूसरी सबसे बडी वैश्विक पुनर्बीमा कंपनी स्विस रे भी अपने भारतीय परिचालन के लिए मुख्य कार्यकारी नियुक्त करने की प्रक्रिया में है। उल्लेखनीय है कि यहां अब तक सिर्फ सेवा कंपनी के तौर पर कारोबार करने वाली स्विस रे ने अपने भारतीय परिचालन के प्रमुख धनंजय दाते हाल ही में सेवानिवृत्त होने के बाद यह पहल की है। ज्यूरिख की कंपनी स्विस रे ने इस पद के लिए जयदीप राय और पी नंदगोपाल को संक्षिप्त सूची में रखा था। राय एलऎंडटी जनरल इंश्योरेंस के पूर्व मुख्य कार्यकारी और पी नंदगोपाल इंडियाफस्र्ट लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंधन निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी रहे।