businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलआईसी को बांग्लादेश में प्रवेश की अनुमति

Source : business.khaskhabar.com | Jun 04, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 LIC allowed to enter Bangladeshढाका। बांग्लादेश के बीमा नियामक ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को बांग्लादेश में कारोबार करने की अनुमति दे दी है। यह जानकारी बुधवार को एक मीडिया रपट से मिली। समाचार पोर्टल बीडीन्यूज डॉट कॉम की एक रपट में बांग्लादेश बीमा विकास एवं नियामक प्राधिकरण (आईडीआरए) के प्रमुख एम. शफाक अहमद के हवाले से कहा गया है, ""कुछ शर्तो के तहत हमने एलआईसी का अनुमति दे दी है। शर्तो को पूरा करने के बाद वे अपना संचालन शुरू कर पाएंगे।"" एलआईसी इसके लिए एक सहायक इकाई एलआईसी बांग्लोदेश लिमिटेड की स्थापना करेगी। यह एक संयुक्त उपक्रम कंपनी होगी, जिसकी शुरूआती चुकता पूंजी एक अरब टका (करीब 1.3 करो़ड डॉलर) होगी। संयुक्त उपक्रम कंपनी में एलआईसी की आधी हिस्सेदारी होगी। शेष आधी हिस्सेदारी बांग्लादेश की कंपनी की होगी। 6-7 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश यात्रा के दौरान आईडीआरए एलआईसी के अध्यक्ष एसके राय को मंजूरी पत्र देना चाहता है।