businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलआईसी में एसीओ के 5066 पदों निकली भर्तियां, करे आवेदन

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 LIC ADO Recruitment 2015 Apply Online for 5066 Postsजीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपरेंटिस विकास अधिकारी के 5066 पदों (एडीओ) पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 जून 2015 तक आवेदन कर सकते हैं। पदों का विवरण पद नाम : प्रशिक्षु विकास अधिकारी। पदों की संख्या : 5066 कुल पद। शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना आवश्यक है। आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 1 जून 2015 को 21-30 वर्ष तक होनी चाहिए। आवेदन कैसे करें : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदनकर सकते हैं।

http://www.licindia.in/careers_pop0022.htm