एलआईसी में एसीओ के 5066 पदों निकली भर्तियां, करे आवेदन
Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2015 | 

जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपरेंटिस विकास अधिकारी के 5066 पदों (एडीओ) पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 30 जून 2015 तक आवेदन कर सकते हैं। पदों का विवरण पद नाम : प्रशिक्षु विकास अधिकारी। पदों की संख्या : 5066 कुल पद। शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना आवश्यक है। आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 1 जून 2015 को 21-30 वर्ष तक होनी चाहिए। आवेदन कैसे करें : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदनकर सकते हैं।
http://www.licindia.in/careers_pop0022.htm