एलजी का फ्लिप फोन आइसक्रीम स्मार्ट लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2015 | 

दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने एक नया फ्लिप फोन एलजीआईसक्रीम लॉन्च किया है। एलजी का यह दूसरा फ्लिप स्मार्टफोन है। कंपनी इससे पहले सितंबर में "एलजी वाइन" फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। अनुमान के मुताबित इस स्मार्टफोन की करीब 17000 रूपए होगी। एलजी का यह नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर को सपोर्ट करेगा। इसमें 3.5 इंच की 320&480 पिक्सल वाली Hङक्त्रA रूष्टष्ठ स्क्रीन दी गई है। इसमें 1.2त्रH5 क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है, साथ ही इसमें 1त्रक्च रैम भी दी गई है। एलजी आइसक्रीम में 8त्रक्च की इंटरनल मेमोरी है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 32त्रक्च तक बढाया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है साथ ही फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल के साथ ङक्त्रA कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के मामले में भी एलजी आइसक्रीम किसी से कम नहीं है। वाइफाइ, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसमें 1700द्वAद्ध की बैटरी लगी। इसका बजन 138 ग्राम है। आइसक्रीम पिंक और मिंट कलर में उपलब्ध होगा।