एलजी का यह स्मार्टफोन लॉन्च, 3000 एमएएच बेट्री और..
Source : business.khaskhabar.com | Jan 18, 2016 | 

नई दिल्ली। एलजी इंडिया ने अपना एक नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। एलजी का यह स्मार्टफोन उसके जी 4 स्टाइलस का 3जी वेरिएंट बताया जा रहा है। इस एलजी जी 4 स्टाइलस में 5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। एलजी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम परकाम करता है। एलजी जी 4 स्टाइलस में 1 जीबी रैम दी गई है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 16 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढा सकते हैं।
बात करें इसके कैमरे की तो कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। अच्छे बेट्री बेकअप के लिए इसमें 3000 एमएएच पावर की बेट्री दी गई है। साथ ही इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, वाई फाई, जीपीएस जैसे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अपने ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर लिस्टेड किया है। शीघ्र ही इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी। कंपनी ने इसकी कीमत 19,000 रूपए रखी है।