एलजी का मोबाइल कारोबार घाटे में
Source : business.khaskhabar.com | Oct 30, 2015 | 

नई दिल्ली। एलजी इलैक्ट्रानिक्स का मोबाइल कारोबार तीसरी तिमाही मेें घाटे में चला गया है। 18 महीने में पहली बार कंपनी के मोबाइल कारोबार में नुकसान हुआ है। कंपनी ने कहा कि इससे घरेलू उपकरणों की बिक्री में बढोतरी के बावजूद कुल शुद्ध लाभ नीचे आया है। दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रानिक्स कंपनी ने कहा कि जुलाई-सितंबर की तिमाही में उसकी हैंडसेट इकाई (स्मार्टफोन सहित) को 77.6 अरब वॉन (6.78 करोड डालर) का घाटा हुआ है। कंपनी ने कहा कि 2014 की पहली तिमाही के बाद हुए इस नुकसान की वजह वैश्विक प्रतिस्पर्धा में वृद्धि तथा महत्वपूर्ण बाजारों में विदेशी विनियम नुकसान है।