एल एंड टी का शुद्ध लाभ 23.61 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 30, 2016 | 

मुंबई। अग्रणी समूह लार्सन एंड टूब्रो के सकल शुद्ध लाभ में दिसंबर 2015 में खत्म हुई तीसरी तिमाही में 23.61 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 1,181.64 करो़ड रूपये हो गया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 955.91 करो़ड रूपये था।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी। एल एंड टी कोे समीक्षाधीन अवधि में कुल 25,829.26 करो़ड रूपये की आय हुई, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 23,847.86 करो़ड रूपये थी।
साल 2014-15 की तीसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 23,799.19 करो़ड रूपये व्यय किए जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कुल 21.641.12 करो़ड रूपये कंपनी ने व्यय किए थे। एल एंड टी ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मकान, खनिज व धातु) एम. वी. सतीश को पूर्णकालिक निदेशक के रूप में नियुक्त किया है जो 29 जनवरी 2016 से 5 सालों के लिए इस पद पर रहेंगे।