businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एलएंडटी को बांग्लादेश में मिला बिजली संयंत्र का ठेका

Source : business.khaskhabar.com | Sep 16, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 L and T gets Rs 1700 cr order to build Bangladesh power plantमुंबई। इंजीनियरिंग कंपनी, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बुधवार को कहा कि उसे बांग्लादेश में 400 मेगावाट का गैस आधारित बिजली संयंत्र बनाने के लिए जापानी की कंपनी मरूबेनी कॉरपोरेशन से 1,700 करो़ड रूपये का एक ठेका मिला है। कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई नियामकीय सूचना में कहा, ""बांग्लादेश पॉवर डेवलपमेंट बोर्ड ने 400 मेगावाट गैस आधारित बिजली संयंत्र परियोजना का ठेका मारूबेनी कॉरपोरेशन को दिया था, जिसने इसका ठेका टर्नकी आधार पर एलएंडटी को दे दिया।"" इस ठेके के तहत कंपनी डिजाइन, इंजीनियरिंग, आपूर्ति, स्थापना और चालू करने जैसे काम करेगी। परियोजना स्थल हबीबगंज जिले के नबीगंज उपजिला में स्थिति है। कंपनी ने कहा कि इस परियोजना का कार्यान्वयन एलएंडटी पॉवर की गुजरात के वडोदरा स्थित गैस आधारित बिजली परियोजना इकाई करेगी।