businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कुडनकुलम परमाणु बिजली संयंत्र में उत्पादन रूका

Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Kudankulam nuclear power plant halted productionचेन्नई। कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना (केएनपीपी) की 1,000 मेगावाट की पहली इकाई में खराबी आ जाने के कारण शनिवार शाम बिजली उत्पादन रूक गया। यह जानकारी रविवार को बिजली प्रणाली संचालन निगम लिमिटेड (पीएसओसीओ) ने दी।

पीएसओसीओ के मुताबिक, इकाई ने नौ मई को 6.38 बजे शाम काम करना बंद कर दिया। इस इकाई में शनिवार को सर्वाधिक 873 मेगावाट तक उत्पादन हुआ। देश में परमाणु बिजली संयंत्र संचालक "भारतीय परमाणु बिजली निगम लिमिटेड" (एनपीसीआईएल) तिरूनेलवेली जिले के कुडनकुलम में 1,000 मेगावाट क्षमता के दो रूसी संयंत्र लगा रही है।

प्रथम इकाई में नियंत्रित तौर पर शृंखलाबद्ध परमाणु विखंडन की प्रक्रिया जुलाई 2013 में शुरू हुई है। इसके बाद अक्टूबर 2013 को इसे दक्षिणी पॉवर ग्रिड से जो़डा गया, लेकिन वाणिज्यिक बिजली उत्पादन 31 दिसंबर, 2014 को ही शुरू हो पाया। दूसरी इकाई से वाणिज्यिक उत्पादन मौजूदा कारोबारी साल के आखिर तक शुरू हो सकता है।

IANS