businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कोटक महिंद्रा खरीदेगा एमसीएक्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी

Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Kotak Mahindra Bank to Buy 15percent Stake in MCX for Rs 459 Croreमुंबई| कोटक महिंद्रा बैंक ने सोमवार को कहा कि वह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए तैयार हो गया है। बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई नियमित सूचना में कहा कि वह यह हिस्सेदारी फाइनेंशियल टेक्न ोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड से खरीदेगा।

बैंक ने कहा कि इस बाबत उसने फाइनेंशियल टेक्न ोलॉजीज से 20 जुलाई, 2014 को एक समझौता किया है। समझौते के तहत बैंक एमसीएक्स में फाइनेंशियल टेक्न ोलॉजीज के 76,49,755 शेयर खरीदेगा, जो एमसीएक्स की 15 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

इस सौदे के तहत बैंक फाइनेंशियल टेक्न ोलॉजीज को 459 करोड़ रुपये मूल्य का भुगतान करेगा।

बैंक ने साथ ही कहा कि यह समझौता नियामकीय मंजूरी सहित दूसरी कुछ शर्तो के पूरा होने पर निर्भर है।

सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दोपहर करीब 12.45 बजे एमसीएक्स के शेयर 10.37 फीसदी उछाल के साथ 867.80 रुपये पर कारोबार करते देखे जा रहे हैं।

लगभग इसी वक्त कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.55 फीसदी तेजी के साथ 949.60 रुपये पर कारोबार करते देखे जा रहे हैं।