कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2015 | 

चेन्नई। कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि 2014-15 में उसका शुद्ध लाभ 1,865.98 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले 1,502.52 करो़ड था। कंपनी के बोर्ड ने प्रत्येक शेयरधारक को प्रत्येक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर का बोनस तथा 0.90 रूपये का लाभांश देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। शेयर बाजारों को दी गई सूचना के मुताबिक बैंक की समेकित आय बढ़कर 11,748.32 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 10,166.83 करो़ड रूपये थी। समेकित आधार पर समूह का शुद्ध लाभ 3,045.45 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले 2,464.99 करो़ड रूपये था। साथ ही कुल आय 21,422.75 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 17,235.63 करो़ड रूपये थी।
IANS