माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस पर 25 लाख का जुर्माना
Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2015 | 

नई दिल्ली। किंगफिशर के मालिक विजय माल्या हर दिन एक नई मुश्किलें में फंसते जा रहे है। नैशनल कन्ज्यूमर डिस्प्यूट्स रेड्रेसल कमीशन (एनसीडीआरसी) ने सभी एयरलाइंस को कडा संदेश भेजा है। एनसीडीआरसी ने किंगफिशर एयरलाइंस को 25 लाख रूपए गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के कंज्यूमर वेलफेयर फंड में जमा करने का आदेश दिया है।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक किंगफिशर को ये राशि जुर्माने के तौर पर भरनी पडेगी। किंगफिशर ने उपभोक्ताओं से प्रीमियर सर्विस (किंगफिशर) का भुगतान लिया जबकि उन्हें लो कॉस्ट एयरलाइन (डेक्कन) की फ्लाइट से सफर करना पडा।
दिल्ली के वकील जेके मित्तल और कंज्यूमर वॉइट नाम के एनजीओ ने 2008 में इस मामले में शिकायत दर्ज की थी। एनसीडीआरसी ने कहा कि हमने निर्देश दिया है कि इस ऑर्डर की एक-एक कॉपी डायरेक्टर जनरल (सिविल एविएशन) और भारत सरकार के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी को भी दी जाए। जिससे आने वाले समय में भारत की कोई और एयरलाइंस इस तरह की हरकत ना करे।