किंगफिशर एयरलाइंस ऋण मामले की सीबीआई करे जांच : यूनियन
Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2016 | 

चेन्नई। किंगफिशर एयरलाइंस को दिए गए ऋण के तौर तरीकों की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराई जानी चाहिए। यह बात प्रमुख बैंक यूनियन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज यूनियन (एआईबीईए) के महासचिव सीएच वेंकटाचलम ने आईएएनएस से कहा, ""यदि (विजय) माल्या का यह कहना सही है कि वह और किंगफिशर एयरलाइंस दो अलग वैधानिक इकाई हैं और उनकी देनदारी उनकी शेयर पूंजी तक ही सीमित है, तो कंपनी को जिस तरीके से 7,000 करो़ड का ऋण दिया गया, उसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए।""
उन्होंने कहा कि यह देखने के बाद कि किस आधार पर इतना ब़डा ऋण दिया गया है, ऋण जारी करने की जवाबदेही तय की जानी चाहिए। आखिरकार बैंक सरकारी संस्थान है और उसे करदाताओं का पैसा मिलता है। वेंकटाचलम ने कहा, ""15 से अधिक बैंकों ने उन्हें ऋण दिया। वह जानबूझ कर ऋण वापस नहीं कर रहे हैं। यह स्पष्ट रूप से जानबूझ कर ऋण वापस नहीं करने का मामला है और इतने साल बाद भी बैंक उन्हें विलफुल डिफाउल्टर घोषित करने से हिचकिचा रहे हैं।"" एआईबीईए ने अपने सदस्यों को एक परिपत्र जारी कर कहा है कि वे केंद्रीय वित्त मंत्री को टेलीग्राम और ईमेल भेजकर उन्हें तत्काल ऋण वसूली करने के लिए कदम उठाने के लिए कहें। (IANS)