businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केईसी इंटरनेशनल बेचेगी दूरसंचार संपत्ति

Source : business.khaskhabar.com | Apr 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 KEC to sell telecom assets in 3 states to ATC Telecom Towerनई दिल्ली। अवसंरचना कंपनी केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड ने गुरूवार को कहा कि उसने तीन राज्यों में अपनी दूरसंचार संपत्ति बेचने के लिए एटीसी टेलीकॉम टावर के साथ एक समझौता किया है। कंपनी बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में जारी एक बयान में कहा, "कंपनी ने एटीसी टेलीकॉम टावर कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ छत्तीसगढ़, मेघालय और मिजोरम में 381 दूरसंचार क्षेत्रों को बेचने के लिए एक बाध्यकारी समझौता किया है।"

बयान के मुताबिक, समझौते का पूरा होना नियामकीय अनुमति, तृतीय पक्ष की मंजूरी और समझौते में उल्लिखित शर्तो के पूरा होने पर निर्भर है। केईसी एक इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण कंपनी है और उसका कारोबार बिजली पारेषण, बिजली प्रणाली, केबल, रेलवे, दूरसंचार और पानी कारोबार के क्षेत्र में फैला हुआ है। कंपनी के शेयर बीएसई में 9.13 फीसदी तेजी के साथ 110.00 रूपये पर बंद हुए।

(IANS)