जस्ट डायल का मुनाफा बढा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2015 | 

नई दिल्ली। लोकल सर्च इंजन जस्ट डायल का शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में 47.03 प्रतिशत बढकर 46.30 करोड रूपए रहा। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 31.49 करोड रूपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने नियामकीय सूचना में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन से कुल आय बढकर 171.27 करोड रूपए पहुंच गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 147.40 करोड रूपए थी। जस्ट डायल के निदेशक मंडल ने ईसोप 2010 और 2013 के तहत कर्मचारियों को दिए गए विकल्पों के तहत उन्हें प्रत्येक 10 रूपए अंकित मूल्य के 27,259 इक्विटी शेयर आवंटित किए।