businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेट और इंडिगो ने टिकट कैंसिलेशन चार्ज बढाए

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Jet and Indigo airlines hikes, ticket fare upto 100 percent  नई दिल्ली। देश की दो सबसे बडी एयरलाइंस जेट एयरवेज और इंडियो ने पैसेंजर्स पर टिकट कैंसल करने की पेनल्टी बढा दी है। दोनों कंपनियों ने कुछ मामलों कैंसिलेशन चार्ज में 50 से 100 फीसदी का इजाफा किया है। इंडिगो और जेट एयरवेज पिछले काफी समय से इसकी जानकारी अपने ट्रैवल एजेंट्स को देती आ रही है। इंडिगो ने टिकट की कैंसिलेशन चार्ज को 5 वगोंü में बांटा है। ये चार्ज टिकट को कैंसिल कराने के समय पर आधारित होगा।

यदि पैसेंजर डिपार्चर करने से कम से कम 2 घंटे और ज्यादा से ज्यादा 48 घंटे पहले टिकट कैंसल कराता है तो उसे 2,250 रूपये का चार्ज देना होगी, यह चार्ज पहले से 50 फीसदी ज्यादा है। वहीं 2 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल कराने पर 2,000 रूपये और 7 से 30 दिन पहले 1,500 रूपये का चार्ज देना होगा। जबकि जो पैसेंजर 30 दिन या उससे पहले टिकट कैंसल कराता है उसे पहले वाले चार्ज से 20 फीसदी कम 1,250 रूपये देने होंगे।

साथ ही 2 घंटे से कम समय में टिकट कैंसिल कराने वाले पैसेंजर्स को कोई पैसा वापिस नहीं दिया जाएगा। इंटरनैशनल पैसेंजर्स के लिए डिपार्चर से 4 घंटे पहले से लेकर 7 दिन के बीच टिकट कैंसल कराने पर 2,500 रूपये का चार्ज देना होगा। इससे पहले इंडिगो 2 घंटे से पहले डोमेस्टिक कैंसलेशन पर 1,500 रूपये और इंटरनैशनल टिकट कैंसलेशन पर 2,000 रूपये लेती थी। जबकि इससे कम समय में टिकट कैंसल कराने पर पूरा का पूरा किराया जब्त कर लिया जाता था।

सूत्रों की मानें तो इंडिगो हर महीने लगभग 10 फीसदी टिकट कैंसिल करती है। जबकि जेट एयरवेज ने किराये के आधार पर कैंसिलेशन चार्ज तय किया है। पहले जेट 1 हजार से 2 हजार रूपये वसूल करती थी, जिसे बढाकर 1 हजार से 4 हजार रूपये कर दिया गया है। कंपनी ने इंटरनैशनल फ्लाइट्स के कैंसिलेशन चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है।