businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेट एयरवेज शुरू करेगी इन-फ्लाइट मनोरंजन सेवा

Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Jet Airways will launch in flight entertainment serviceनई दिल्ली। निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने अपने ग्राहकों के लिए विमान के अंदर उ़डान के दौरान नई पीढ़ी की वायरलेस स्ट्रीमिंग सेवा (आईईएफ) की शुरूआत करने जा रही है। कंपनी ने इसकी घोषणा सोमवार को की। एयरलाइन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वाणिज्य, गुरंग शेट्टी ने एक बयान जारी कर कहा, ""हमें विश्वास है कि हमारी यह ग्राहक केंद्रित पहल उन्हें सबसे बेहतर और अपनी श्रेणी में सर्वोत्तम मनोरंजन और संचार विकल्प मुहैया कराएगा और इस उद्योग में नया मानक स्थापित करेगा।""

आईईएफ की मदद से यात्रियों के वाईफाई युक्त डिवाइस जैसे कि स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप आदि पर वीडियो, ऑडियो इत्यादि सामग्रियां सीधे मुहैया कराई जाएंगी। इसकी शुरूआत 2016 की दूसरी तिमाही से होगी। इसको लगाने के लिए जेट एयरवेज ने ग्लोबल ईगल एंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया है।