घरेलू मार्गो पर ध्यान देगी जेट एयरवेज
Source : business.khaskhabar.com | July 24, 2014 | 

नई दिल्ली| देश की एक प्रमुख विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने बुधवार को कहा कि वह तीन साल में अपनी वित्तीय स्थिति को लाभ में पहुंचाने के लिए घरेलू मार्गो पर ध्यान केंद्रित करेगी। जेट एयरवेज के अध्यक्ष नरेश गोयल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, "हमारा अंतर्राष्ट्रीय संचालन पहले से ही लाभ में है और हमारी कुल आय में 45 फीसदी योगदान करता है। हम अपनी तीन साल की योजना में इसका लाभ उठाएंगे और 2015 तक इस योगदान को बढ़ाकर 63 फीसदी तक ले जाएंगे।"
उन्होंने साथ ही कहा, "इसके साथ ही हम घरेलू मार्गो की चुनौतियों का समाधान करेंगे और अपने बेड़े, उत्पाद तथा ब्रांड की जटिलता को दूर करेंगे। यह छोटी अवधि की योजना नहीं है। लेकिन हम भविष्य के प्रति आशावान हैं और हमें अपने लक्ष्य हासिल करने का विश्वास है।"
कंपनी इसके अलावा अपने कर्ज का सरलीकरण भी करेगी।
कंपनी को 31 मार्च 2014 को समाप्त तिमाही में 2,153.57 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इससे एक साल पहले समान अवधि का नुकसान 495.53 करोड़ रुपये था।