जेट एयरवेज ने बढाई हवाई सीटें
Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2015 | 

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने नई सेवाओं के साथ अपने घरेलू नेटवर्क पर प्रतिदिन की उडानों में 1000 सीटों का इजाफा किया है। जेट एयरवेज ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विमानन कंपनी अब प्रतिदिन 64,500 सीटों की पेशकश कर रही है जबकि पहले उसकी घरेलू उडानों पर 63,500 सीटें उपलब्ध थीं। कंपनी ने कहा कि नई सेवाओं में मुंबई और चेन्नई के बीच एक 9 वीं दैनिक सेवा, कोलकाता और बंगलूरू के बीच दूसरी सेवा और मंगलूरू व मुंबई के बीच चौथी दैनिक सेवा शामिल है।