businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईआईएफसीएल परियोजना के लिए जापान देगा ऋण

Source : business.khaskhabar.com | Jan 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Japan commits Rs 2620 cr development loan assistance to Indiaनई दिल्ली। जापान ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र को वित्तीय सेवा देने वाली भारतीय कंपनी (आईआईएफसीएल) की निजी सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) आधारित परियोजना के लिए 2620 करोड रूपए ऋण देने की प्रतिबद्धता जताई है। वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव राजेश खुल्लर और भारत में जापान के राजदूत ताकेशी यागी ने इस आशय के समझौते पर हस्ताक्षर किए।

आईआईएफसीएल की परियोजना के लिए ऋण जापान की अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जेआईसीए) की ओर से ओवरसीज डेवलपमेंट असिस्टेंस के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। वित्त मंत्रालय के आधिकारिक बयान में कहा गया है वर्ष 1958 से दोनों देशो के बीच विकास परियोजनाओं में सहयोग करने का लंबा इतिहास रहा है। पिछले कुछ वर्षो में भारत और जापान के बीच आर्थिक भागीदारी में भी तेजी आई है तथा वैश्विक स्तर पर यह आगे और मजबूत होगा। गौरतलब है कि जापान विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाों में वित्तीय सहयोग दे रहा है और दिल्ली मेट्रो परियोजना की शुरूआत इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है।