businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जापान के जीडीपी में 1.6 फीसदी संकुचन

Source : business.khaskhabar.com | Aug 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Japan GDP shrinks by 1.6 percentटोक्यो। जापान का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2015 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 1.6 फीसदी घट गया। यह जानकारी सोमवार को जारी सरकारी आंक़डे से मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, मंत्रिमंडल कार्यालय ने कहा कि अप्रैल-जून की अवधि में जापान का वास्तविक जीडीपी साल-दर-साल आधार पर 0.4 फीसदी कम रहा। खपत तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 0.8 फीसदी कम रहा, क्योंकि खाद्य वस्तुओं और दैनिक जरूरत की सामग्रियों की कीमत बढ़ने से उनकी मांग घट गई। खपत का जापानी अर्थव्यवस्था में 60 फीसदी योगदान होता है। निर्यात में 4.4 फीसदी गिरावट रही। यह गत छह तिमाहियों में पहली गिरावट है। कुछ उपभरती अर्थव्यवस्था में सुस्त विकास के कारण इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की मांग घटने से निर्यात कम रहा। आयात में भी 2.6 फीसदी गिरावट रही। कारपोरेट पूंजी खर्च में 0.1 फीसदी गिरावट रही। यह गत तीन तिमाहियों में पहली गिरावट है।