businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई का मोबाइल वॉलेट "बडी" लांच

Source : business.khaskhabar.com | Aug 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Jaitley launches SBI mobile wallet Buddyमुंबई। केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक की मोबाइल वॉलेट सेवा "बडी" पेश की। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी से उपभोक्ता की आदतें बदल जाएंगी। उन्होंने कहा, ""लाखों लोगों को पासबुक की जरूरत नहीं होगी और मोबाइल वॉलेट के कारण चेक बुक का चलन भी खत्म हो जाएगा।"" बडी देश की 13 भाषाओं में काम करती है। सभी बैंक के उपभोक्ता इसका उपयोग कर सकते हैं।

बडी को गूगल प्लेस्टोर पर लांच किया गया है। जल्द ही यह एप्पल एप स्टोर पर भी आ जाएगा। वॉलेट का उपयोग रिचार्ज, बिल भुगतान, सिनेमा के टिकट बुक करने, विमान टिकट बुक करने, होटल बुक करने और खरीदारी करने में किया जा सकेगा और यह पूरी तरह सुरक्षित और सुविधाजनक है।

जेटली ने बैंक की सहायक कंपनी एसबीआई फाउंडेशन की वेबसाइट भी लांच की। इसकी स्थापना एसबीआई समूह की कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी से संबंधित गतिविधियों के कार्यान्वयन के लिए किया गया है। इस अवसर पर एसबीआई अध्यक्ष अरूंधति भट्टाचार्य और वित्तीय सेवा विभाग के सचिव हसमुख अधिया तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।