जयप्रकाश पावर वेंचर्स को 65 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ
Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2015 | 

मुंबई। जयप्रकाश पावर वेंचर्स ने गुरूवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 64.94 करो़ड रूपये रहा। एक बयान में कंपनी ने कहा कि उसे 64.94 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले समान तिमाही में 69.15 करो़ड रूपये था। कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही की तुलना में गत वर्ष की समान तिमाही से नहीं की जा सकती है, क्योंकि आलोच्य तिमाही के परिणाम में जेपी निग्री सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई भी शामिल है, जिसका संचालन 3 जून 2015 को शुरू हुआ है। कुल आय इस दौरान 1,269.48 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 798.16 करो़ड रूपये थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 19.64 फीसदी बढ़कर 8.04 रूपये पर बंद हुए।