जैन इरिगेशन ने 112 करोड रूपए जुटाए
Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2015 | 

नई दिल्ली। जैन इरिगेशन ने बुधवार को कहा कि उसकी अनुसंगी सस्टेनेबल ऎग्रो-कमर्शियल फिनांस लिमिटेड (एसएएफएल), गैर बैंकिंग वित्त निगम ने इक्विटी शेयर और दीर्घकालिक ऋण के जरिए 112 करोड रूपए जुटाए हैं।
जैन इरिगेशन ने शेयर बाजार को बताया, "हमें खुशी है कि एसएएफएल ने इक्विटी पूंजी और दीर्घकालिक ऋण के जरिए 112 करोड रूपए जुटाए।" कंपनी का शेयर सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर बंबई शेयर बाजार में 39.30 रूपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।