जेके लक्ष्मी सीमेंट का शुद्ध लाभ 2.7 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2015 | 

नई दिल्ली। प्रमुख सीमेंट निर्माता कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट ने शुक्रवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ 2014-15 में 2.7 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने कहा कि आलोच्य कारोबारी वर्ष में उसे 95.60 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले 93 करो़ड रूपये था। कंपनी की कुल आय इस दौरान 12.18 फीसदी बढ़कर 2,307.06 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 2,056.60 करो़ड रूपये थी।
जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की आय हालांकि 10.8 फीसदी घटकर 578.15 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 648.23 करो़ड रूपये थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 88 फीसदी घटकर लगभग छह करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले 52 करो़ड रूपये था।