businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पीएफ का पैसा निकालने पर इन मामलों में कटेगा टीडीएस

Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Issue that reduces tax from your PF amount, Must Read  "वॉन्टेड" में नजर आईं महक चहल अब थिएटर इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही हैं। महक अतुल सत्य कौशिक के प्ले एनिमल फार्म में एक अनोखे अंदाज में नजर आएंगी। यह प्ले जॉर्ज ओरवेल के नोवल "एनिमल फार्म" का का थिएटर प्ले वर्जन है। महक के प्ले में रोल के बारे में बताते हुए कलाकार और दा फिल्म्स एंड थिएटर सोसाइटी की जनरल मेनेजर शक्ति सिंह ने कहा, इस नाटक की शुरूआत से ही इस में एक आइटम नंबर था और ग्रूप के कलाकारों में से ही कोई उसे करता था।

इस बार प्ले को जब फिर से प्रजेंट करने की बात हुई, तो महक को कास्ट करने की बात आगे आई। क्यूंकि उन्हें आइटम नंबर्स का काफी एक्सपीरियंस है। इसलिए टीम में उनका नाम फाइनल हो गया। इस प्ले के राइटर और डायरेक्टर अतुल सत्य कौशिक ने कहा, यह एक ऎसा उपन्यास है जिसे जिस भाषा में पढा जाए उसी देश की व्यथा बताता नजर आता है।

ऎसा गद्य जो दुनिया के हर बडे देश में उसके अपने राजनैतिक परिवेश में इसका मंचन देख चुका है और हमने मनोरंजन के जरिए से भारत की राजनैतिक परिस्थतियों और पाखंडो पर कटाक्ष करने की एक कोशिश की है। रेडियो मिर्ची के रवि राव ने इस प्ले को फोक सिगिंग से सजाया है और सभी कलाकारों ने जानवर का रोल करने के लिए दो महीने की ट्रेनिंग ली है। एनिमल फार्म नाम के इस प्ले का मंचन 31 मई को दिल्ली के कमानी सभागार में किया जायेगा।