ईरान तेल भुगतान से मुद्रा बाजार रहेगा बेअसर : आरबीआई
Source : business.khaskhabar.com | Oct 09, 2015 | 

नई दिल्ली। ईरान से पहले किए गए तेल आयात के लिए 70 करो़ड डॉलर भुगतान करने से रूपये के मूल्य पर कोई असर नहीं होगा। यह बात गुरूवर को भारतीय रिजर्व बैंक ने कही। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एचआर खान ने यहां एक आयोजन के इतर मौके पर कहा, ""अभी तक 140 करो़ड डॉलर का निपटारा कर लिया गया है, 70 करो़ड डॉलर का भुगतान किया गया है और 70 करो़ड डॉलर हासिल किया गया है। यह (70 करो़ड डॉलर) पहले ही हासिल किया जा चुका है।"" पुरानी खरीद के निपटारे के लिए 70 करो़ड डॉलर की दूसरी किस्त ईरान को दी जानी है। खान ने कहा कि शेष 70 करो़ड डॉलर, जिसे खरीद लिया गया है, का भुगतान उचित तिथि को किया जाएगा। इस तिथि के बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर द्वारा रूपये पर असर नहीं प़डने का आश्वासन महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछले कुछ समय से युआन के अवमूल्यन और वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट के कारण रूपये के मूल्य में भी गिरावट दर्ज की गई है।