businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वित्तीय वर्ष 2014-15 में म्यूचुअल फंड में रिकॉर्ड निवेश

Source : business.khaskhabar.com | Apr 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Investing in mutual funds recorded in the financial year 2014 15नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में निवेशकों का भरोसा बढने लगा है। वित्तीय वर्ष 2014-15 में रिकॉर्ड 40000 करोड रूपए का निवेश किया गया है। इसमें से ज्यादातर निवेश इक्विटी स्कीमों में किया गया है। इक्विटी मार्केट में सकारात्मकता को देखते हुए ही निवेशकों का म्यूचुअल फंड में भरोसा जागा है। वित्तीय वर्ष 2015 में किया गया यह निवेश न केवल अब तक का सबसे ज्यादा निवेश है, बल्कि यह वित्तीय वर्ष 2004 से 2008 के बीच किए गए कुल निवेश के भी बराबर है। गौरतलब है कि मंदी के चलते वित्तीय वर्ष 2010 और 2014 में फंड मैनेजर्स ने करीब 75000 करोड रूपए इक्विटी मार्केट से निकाला था। वर्तमान में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री 12 लाख करोड के मार्क को पार कर चुकी है और अब अगला लक्ष्य वर्ष 2020 तक 20 लाख करोड रूपए के मार्क को पार करना है। इक्विटी असेट्स करीब 3.5 लाख करोड रूपए से बढा है। यह अच्छा संकेत है।