businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंटेक्स ने सस्ता स्मार्टफोन लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Sep 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Intex launches another budget smartphoneघरेलू हैंडसेट निर्माता कंपनी, इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को सस्ते स्मार्टफोन शृंखला ए`ा पॉवर के अंततर्गत एक नया स्मार्टफोन "ए`ा पावर-2" लांच किया, जिसकी कीमत 6,490 रूपये है। फोन में पांच इंच का एचडी डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वोड-कोर प्रोसेसर, एक जीबी रैम और आठ जीबी मेमोरी (32 जीबी तक विस्तार करने योग्य) का इस्तेमाल किया गया है। 4,000 एमएएच बैटरी वाला यह एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

कंपनी के मोबाइल व्यापार प्रमुख संजय कुमार कलिरोना ने कहा, "हमने अपनी पेशकश को कस्टमाइज करते हुए एंड्रायड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लोड किया है, ताकि यह बेहतर तरीके से काम करे।" फोन में एलईडी फ्लैश के साथ पांच मेगा पिक्सेल रियर कैमरा और दो मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।

इस फोन में कास्ट स्क्रीन की सुविधा है, जिसके सहारे आप फोन के स्क्रीन पर दिखाई देने वाली वस्तु की प्रतिकृत किसी दूसरी ब़डी स्क्रीन पर देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें एयर शफल सुविधा भी है, जिसके सहारे आप बगैर छूए भी सिर्फ इशारे से फोन का संचालन कर सकते हैं।