इंटेक्स का एक्वा वी-2 स्मार्टफोन, कीमत 3090 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Jan 03, 2015 | 

स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली भारतीय कंपनी इंटेक्स ने कम कीमत में फीचर्स चाहने वाले यूजर्स के लिए नया स्मार्टफोन लांच किया है। इंटेक्स ने अपना नया ऎंड्रॉयड स्मार्टफोन एक्वा वी-2 लॉन्च किया है। यह 3जी स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर 3,090 रूपए में मिल रहा है। लेकिन कंपनी ने इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि यह फोन कुछ ई-कॉमर्स साइट्स पर उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 3,130 रूपए से शुरू है। ड्यूल सिम वाले इंटेक्स एक्वा वी-2 में 3.5 इंच एचवीजीए डिस्प्ले, 1 गीगाहट्र्ज सिंगल कोर स्प्रेडट्रम (एससी7715) प्रोसेसर, 256 एमबी रैम, 104 एमबी इंटरनल मेमरी, 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे स्पेसिफिकेशन्स हैं। इसके अलावा इस फोन में 2 मेगापिक्सल रीयर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन की 1300 एमएएच की बैटरी 6-8 घंटे का टॉक टाइम और 180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। यह स्मार्टफोन 3जी नेटवर्क को सपॉर्ट करता है।