3,777 रू. में क्वाडकोर प्रोसेसर और एंड्रॉयड 5.1 वाला स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Nov 06, 2015 | 

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने एक कम बजट में क्वाडकोर प्रोसेसर और एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इंटेक्स के एक्वा क्यूं7 फोन की कीमत 3,777 रूपए रखी गई है। इस ड्यूल सिम फोन में 512एमबी रैम के साथ 1.2त्रH5 क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इस 4.5 इंच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इसकी इन्बिल्ट मेमोरी 8जीबी की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढा कर 32जीबी तक किया जा सकता है। इंटेक्स के इस फोन को बाजार में हाल ही में लॉन्च हुए एम-260 से टक्कर मिलेगी। अमेरिकी कंपनी इनफोकस ने 3,999 रूपये में 1जीबी रैम, 5 मेगापिक्सल कैमरा और क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ एम-260 लॉन्च किया है।
इनफोकस के इस फोन की स्पैसिफिकेशन इंटेक्स एक्वा क्यूं 7 से काफी ज्यादा है और कीमत भी एक है। फिलहाल एक्वा क्यूं 7 कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है और इसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कुछ दिनों में यह फोन लॉन्च होगा।
ये है फीयर—
प्रोसेसर : 1.2GHz क्वाडकोर
रैम : 512 एमबी
कैमरा : 2 मेगापिक्सल रियर, 0.3 मेगापिक्सल फ्रेंट
डिस्प्ले : 4.5 इंच
मेमोरी : 8जीबी
बैट्री : 2,000 एमएएच
ओएस : एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप