businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंटरनेट उत्पादों से चीन के आईसीबीसी बैंक का ऋण बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Internet products icbc Bank of China to raise debtबीजिंग। चीन के सबसे ब़डे बैंक द इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) ने इस साल की पहली छमाही में देशी युआन और विदेशी मुद्राओं दोनों में अधिक ऋण दिए हैं। बैंक के नए ऑनलाइन ऋण उत्पादों की वजह से इसमें बढ़ोतरी हुई है। 2015 की पहली छमाही में युआन और विदेशी मुद्राओं में बैंक का नया ऋण सालाना आधार पर 5.6 प्रतिशत बढ़कर 623 अरब युआन (102 अरब डॉलर) हो गया है। आईसीबीसी के प्रवक्ता गाओ झिशीन ने गुरूवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि छोटे और लघु उद्यमों (एसएमई) की निवेश जरूरतों को लक्ष्य बनाकर प्रदान कराए जा रहे ऑनलाइन ऋण उत्पादों में से एक "वांग दाई तोंग" ने 70,000 से अधिक एसएमई को कुल 1.73 ट्रिलियन युआन का ऋण दिया है। आईसीबीसी में छोटे उद्यमों के विभाग की वित्तीय सेवाओं के महाप्रबंधक शीयोंग यान ने कहा कि पहली छमाही के दौरान बैंक के ई-वाणिज्य प्लेटफॉर्म रोंग-ए-गोउ पर लगभग 204 अरब युआन का कारोबार दर्ज हुआ है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 26.8 गुना अधिक है। गाओ ने कहा कि बैंक अधिक ऑनलाइन वित्तीय उत्पादों को उपलब्ध कराने के लिए एक इंटरनेट वित्तीय केंद्र की स्थापना करेगा।