businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंफोसिस अपने कर्मचारियों को देगी 100 फीसदी बोनस

Source : business.khaskhabar.com | Jan 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Infosys to give 100 percent bonus to employees to stem attritionबेंगलुरू। देश की दूसरी सबसे ब़डी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों को 31 दिसंबर, 2014 को समाप्त हुई तिमाही के लिए 100 प्रतिशत वैरिएबल बोनस देने की शुRवार को घोषणा की। इंफोसिस की नौकरी छो़ड दूसरी कंपनी में शामिल हो रहे कर्मचारियों को बनाए रखने की कोशिश के तहत यह कदम उठाया गया है।

इंफोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी यूबी प्रवीण राव ने कहा कि हमने तीसरी तिमाही के लिए 100 प्रतिशत वैरिएबल भुगतान किया है और हमें देखने को मिला है कि पिछली तिमाहियों में किए गए उपायों से कंपनी छो़डने वाले पेशेवरों की संख्या में कमी आई है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वषोंü में वरिष्ठ स्तर के कार्यकारियों ने कंपनी छो़ड दी और पिछले साल सीईओ का पदभार संभालने वाले विशाल सिक्का के समक्ष कर्मचारियों को बनाए रखना प्रमुख चुनौतियों में से रहा। इंफोसिस ने कुल 13,154 कर्मचारियों (सकल) की भर्ती की और शुद्ध भर्ती 4,227 कर्मचारियों की रही जिससे 31 दिसंबर, 2014 तक कंपनी में कर्मचारियों की कुल संख्या 1,69,638 रही।