इन्फोसिस ने सात करोड डालर में किया नोआ कंसल्टिंग क अधिग्रहण
Source : business.khaskhabar.com | Oct 19, 2015 | 

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस ने अमेरिका की तेल एवं गैस परामर्श कंपनी नोआ कंसल्टिंग के सात करोड डालर (करीब 453.5 करोड रूपए) में अधिग्रहण की घोषणा की। इन्फोसिस ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसने नोआ कंसल्टिंग एलएलसी के अधिग्रहण के अधिग्रहण के लिए समझैता किया है जो तेल एवं गैस उद्योग को प्रबंधकीय परामर्श सेवा प्रदान करने की प्रमुख कंपनी है।
यह सात करोड डालर का नकदी समझौता है। इन्फोसिस के कार्यकारी उपाध्यक्ष और उर्जा संचार एवं सेवा के वैश्चिक प्रमुख राजेश मूर्ति ने कहा "इस अधिग्रहण के साथ हम वैश्चिक स्तर पर तेल एवं गैस कंपनियों को प्रबंधकीय सेवा की पेशकश करने की उल्लेखनीय स्थिति में होंगे।"