इंफोसिस तेज विकास पथ पर लौटा : सिक्का
Source : business.khaskhabar.com | July 22, 2015 | 

बेंगलुरू। इंफोसिस लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का ने मंगलवार को कहा कि कई प्रौद्योगिकी और संचालन संबंधित कदम उठाने के कारण कंपनी तेज विकास के पथ पर वापस लौटी है। सिक्का ने यहां संवाददाताओं से कहा, ""गत तीन-चार तिमाहियों में प्रौद्योगिकी और संचालन संबंधी कदम उठाने का लाभ दिख रहा है और 15 तिमाहियों में सर्वाधिक सात फीसदी आय वृद्धि दर्ज की गई है।""
उन्होंने कहा कि कंपनी 2020 तक 20 अरब डॉलर आय लक्ष्य हासिल करने की दिशा में बढ़ रही है। यह कठिन लक्ष्य है, लेकिन ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक विकास तथा नवाचारों के कारण यह संभव हो रहा है। कंपनी 30 फीसदी संचालन मार्जिन और प्रति कर्मचारी सालाना करीब 80 हजार डॉलर की उत्पादकता लक्ष्य हासिल करने के लिए भी काम कर रही है।
सिक्का ने कहा, ""हम विलय और अधिग्रहण के जरिए 1.5 अरब डॉलर आय लक्ष्य के लिए काम कर रहे हैं और अगले पांच साल तक 13-14 फीसदी सालाना विकास दर हासिल करना चाहते हैं, ताकि 18.5 अरब डॉलर का ऑर्गेनिक विकास हासिल किया जा सके।""