इंफोसिस को आखिरी तिमाही में 25 फीसदी का मुनाफा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2014 | 

बेंगलुरू| भारत में सूचना प्रौद्योगिकी की अग्रणी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2013-14 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) में गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 25 फीसदी का विकास दर्ज करते हुए 2,992 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इंडियन अकांउटिंग स्टैंडर्ड की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, शेयर बाजार को मंगलवार को दी गई जानकारी में इंफोसिस ने कहा कि गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले चौथी तिमाही में कंपनी की आय में 23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जो 10,454 करोड़ रुपये से बढ़ कर 12,875 रुपये हो गई है।
इंटरनेशनल फाइनेंसियल रिपोर्टिग स्टैंडर्ड (आईएफआरएस) के मुताबिक, गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले कंपनी की शुद्ध आय 9.7 फीसदी की वृद्धि के साथ 48.7 करोड़ डॉलर और शुद्ध मुनाफा 7.9 फीसदी के वृद्धि के साथ 2.1 अरब डॉलर रहा।