businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंफोसिस ने 200 प्रतिशत अंतरिम लाभांश दिया

Source : business.khaskhabar.com | Oct 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Infosys paid an interim dividend of 200 percentबेंगलुरू। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने सोमवार को मौजूदा वित्त वर्ष (2015-16) के प्रथम छह महीनों (अप्रैल-सितंबर) के लिए 200 प्रतिशत अंतरिम लाभांश या प्रत्येक पांच रूपये के शेयर पर 10 रूपये घोषित किए। कंपनी ने यहां जारी एक बयान मेंं कहा, ""निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 10 रूपये लाभांश घोषित किया। लाभांश भुगतान की तिथि 19 अक्टूबर है।"" कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि अर्धवार्षिक लाभांश हालांकि पिछले वित्त वर्ष (2014-15) की समान अवधि के लिए कंपनी द्वारा दिए गए 600 प्रतिशत लाभांश से या प्रति शेयर 30 रूपये लाभांश से 400 प्रतिशत कम है। कंपनी ने 15 वर्ष बाद प्रत्येक शेयर के लिए एक बोनस शेयर भी दिया या अपने वैश्विक निवेशकों को अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयर्स (एडीएस) का 1:1 लाभांश दिया।