इंफोसिस का शुद्ध लाभ 3.5 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 24, 2015 | 

चेन्नई। सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि 2014-15 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3.5 फीसदी बढ़कर 3,097 करो़ड रूपये रहा। कंपनी के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को प्रत्येक एक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का प्रस्ताव रखा है।
कंपनी ने बेंगलुरू से अपना तिमाही परिणाम जारी करने की परंपरा से हटते हुए चेन्नई से परिणाम जारी किया है। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी कुल आय 4.2 फीसदी बढ़कर 13,411 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 12,875 करो़ड रूपये थी।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर शुक्रवार दोपहर करीब 3.15 बजे के कारोबार में 5.76 फीसदी गिरावट के साथ 2,000.25 रूपये पर कारोबार करते देखे गए।
(IANS)