इंफोसिस का 20 अरब डॉलर की कंपनी बनने का लक्ष्य
Source : business.khaskhabar.com | Apr 25, 2015 | 

चेन्नई(आईएएनएस)। सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी, इंफोसिस लिमिटेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि उसका 2020 तक 20 अरब डॉलर मूल्य की कंपनी बनने का लक्ष्य है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक विशाल सिक्का ने संवाददाताओं से कहा, ""यह एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य है। इसका उपयोग हम अपने विचारों को व्यवस्थित करने के लिए करते हैं। मेरा विश्वास है कि हम वहां पहुंच सकते हैं।"" यह पूछे जाने पर कि प्रति व्यक्ति औसत आय को मौजूदा 50 हजार डॉलर से बढ़ाकर 80 हजार डॉलर करने का लक्ष्य कहां तक व्यावहारिक है, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अधिकतर कार्यो को स्वचालित कर दिया जाएगा, और कर्मचारियों को ऎसे कार्यो में लगाया जाएगा, जिनसे आय बढ़ती है।
उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने के लिए कर्मचारियौं की संख्या 70 हजार बढ़ाई जाएगी। सिक्का ने कहा कि 2020 तक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 2,50,000 होगी। तिमाही परिणामों के बारे में सिक्का ने कहा कि वह तिमाही परिणामों जैसी छोटी अवधि की बातों को तुल नहीं देते हैं और उनका ध्यान सालाना आंक़डों पर रहता है। कंपनी ने कहा कि 2014-15 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 3.5 फीसदी बढ़कर 3,097 करो़ड रूपये रहा। कंपनी ने बेंगलुरू से अपना तिमाही परिणाम जारी करने की परंपरा से हटते हुए चेन्नई से परिणाम जारी किया है।
कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी कुल आय 4.2 फीसदी बढ़कर 13,411 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 12,875 करो़ड रूपये थी। कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आय रूपये मूल्य में 8.4-10.4 फीसदी बढ़ सकती है। 2014-15 के पूरे कारोबारी वर्ष में कंपनी की कुल समेकित आय 6.4 फीसदी बढ़कर 53,319 करो़ड रूपये रही, जबकि शुद्ध लाभ 15.8 फीसदी बढ़कर 12,329 करो़ड रूपये रहा। कंपनी ने साथ ही कहा कि उसने कैलिडस इंक के अधिग्रहण के लिए एक निश्चित समझौता कर लिया है। कंपनी ने साथ ही कहा कि एयरविज में 20 लाख डॉलर प्रारंभिक चरण के निवेश के साथ अल्पमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए भी एक समझौता किया गया है।
इंफोसिस ने हाल ही में पनाया का अधिग्रहण पूरा किया है, जो ऑटोमेशन प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराती है। कंपनी ने कहा कि उसके पास 31 मार्च, 2015 को 32,585 करो़ड रूपये की नकदी थी, जो 31 दिसंबर, 2014 को 34,873 करो़ड रूपये और 31 मार्च, 2014 को 30,251 करो़ड रूपये थी। शुक्रवार की बैठक में कंपनी के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर पर एक शेयर बोनस देने का प्रस्ताव रखा है। साथ ही प्रत्येक अमेरिकन डिपॉजिटरी शेयर (एडीएस) पर एक एडीएस शेयर लाभांश के रूप में दिया जाएगा। बोर्ड ने प्रत्येक शेयर पर 29.50 रूपये लाभांश देने की भी सिफारिश की है। बोर्ड ने 2015 से लाभांश भुगतान को बढ़ाकर शुद्ध लाभ का 50 फीसदी करने का भी फैसला किया, जो पहले 40 फीसदी था। कंपनी ने कहा कि पूरे कारोबारी साल में कर्मचारियों की संख्या 50 हजार बढ़ी और कंपनी को छो़डने वालों का अनुपात घटकर 13.4 फीसदी रह गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5.95 फीसदी गिरावट के साथ 1,996.25 रूपये पर बंद हुए।