इंफोसिस का मुनाफा बढा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2015 | 

मुंबई। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की दूसरी बडी कंपनी इंफोसिस का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 13 प्रतिशत बढकर पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 2875 करोड रूपए के मुकाबले 3250 करोड रूपए पर पहुंच गया। यह बढोत्तरी बाजार विश्लेषकों के अनुमान से कहीं अधिक है। परिणामों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर के दाम लगभग पांच प्रतिशत चढ गए। कंपनी ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि इस दौरान पश्चिमी देशों से आउटसोसिंüग ऑर्डर में हुई बढोत्तरी की वजह से उसके मुनाफे में वृद्धि हुई है। उसे दिसंबर 2014 में समाप्त तिमाही में 59 नए ऑर्डर मिले हैं। इंफोसिस एप्पल इंक, वॉलमार्ट स्टोर्स और वाहन बनाने वाली कंपनी फॉक्सवैगन को आईटी सेवाएं उपलब्ध कराती है।