businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंफोसिस को हुआ 3030 करोड रूपए का मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | July 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Infosys Q1 net profit up 5 percent at Rs 3030 crore, shares riseबेंगलुरू। सूचना प्रौद्यागिकी क्षेत्र की घरेलू कंपनी इंफोसिस का समग्र शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 4.99 प्रतिशत बढकर 3030 करोड रूपए पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 2886 करोड रूपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने यहां निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि आलोच्य तिमाही में समग्र आधार पर उसका कुल राजस्व 13599 करोड रूपए के मुकाबले 11.13 प्रतिशत बढकर 15112 करोड रूपए पर पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि तिमाही दर तिमाही आधार पर उसका कारोबार 30 जून को समाप्त तिमाही में 5.4 प्रतिशत बढा जो लगभग पांच साल की सबसे बडी बढोतरी है। इसमें अमेरिका में बढी मांग की मुख्य भूमिका रही।

अमेरिका कंपनी का सबसे बडा बाजार भी है। परिणामों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयर 9.55 प्रतिशत यानि 95.65 रूपए की छलांग लगाकर 1097.55 रूपए प्रति शेयर पर पहुंच गए। एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 6.51 फीसदी बढकर 2897 करोड रूपए पर पहुंच गया है जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2720 करोड रूपए रहा था। इस दौरान कंपनी कुल एकल राजस्व 12109 करोड रूपए की तुलना में 11.13 प्रतिशत बढकर 13457 करोड रूपए रहा। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी यूबी प्रवीण राव ने कहा "क्लाइंट और ऑपरेशन पर फोकस बढाने के लिए इस साल के आरंभ में किए गए संगठनात्मक बदलाव के परिणाम स्वरूप कारोबार में अच्छी बढोतरी दर्ज की गई है।