आईजीएल ने एमएनजीएल में बढाई हिस्सेदारी
Source : business.khaskhabar.com | July 13, 2015 | 

नई दिल्ली। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सोमवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र नैचुरल गैस लिमिटेड (एमएनजीएल) के 25 लाख शेयर और खरीदे हैं जिससे महाराष्ट्र की कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढकर 50 फीसदी हो गई। इससे पहले आईजीएल ने एमएनजीएल में 38 रूपए प्रति शेयर के मूल्य पर पहले चरण में 4.75 करोड शेयर खरीदे थे। आईजीएल ने बंबई शेयर बाजार से कहा, "कंपनी ने दूसरे और अंतिम चरण में एमएनजीएल से और 25 लाख शेयर खरीदे।" कंपनी ने कहा कि आईजीएल के पास वर्तमान में एमएनजीएल के 5 करोड शेयर हैं जो उसकी मौजूदा चुकता पूंजी के 50 फीसदी के बराबर हैं।