businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ताकतवर महिलाओं की सूची में दूसरे स्थान पर नूयी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Indra Nooyi ranks second in Fortunes powerful women in business listन्यूयार्क। पेप्सिको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इंद्रा नूयी फॉर्च्यून की उद्योग क्षेत्र की 50 ताकतवर महिलाओं की सूची में स्थान बनाने वाली एकमात्र भारतीय मूल की कार्यकारी हैं। इस सूची में जनरल मोटर्स की सीईओ मैरी बारा पहले स्थान पर हैं। भारत में जन्मी नूयी सूची में दूसरे स्थान पर हैं। पिछले साल वह इस सूची में तीसरे पायदान पर थीं।

फॉर्च्यून ने लिखा है कि 66.6 अरब डॉलर की स्नैक और ड्रिंक कंपनी की सीईओ 59 वर्षीय नूयी लगातार नौवें साल इस सूची में शीर्ष स्थानों पर जगह बनाने में कामयाब रही हैं। सूची में आईबीएम की सीईओ गिनी रोमेटी तीसरे, फेसबुक की सीओओ शेरील सैंडबर्ग आठवें, याहू की सीईओ मारिसा मायर 18वें, माइलान की सीईओ हीथर ब्रेश्च 22वें, प्राक्टर एंड गैंबल की समूह अध्यक्ष उत्तरी अमेरिका कैरोलिन टैस्टैड 36वें और गायिका टेलर स्विफ्ट 51वें स्थान पर हैं।