businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडिगो को चीन के बैंक से मिलेगा कर्ज

Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Indigo will get a loan from Bank of Chinaनई दिल्ली| किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना (आईसीबीसी) के साथ 2.6 अरब डॉलर का वित्तीय करार किया है। इस करार के तहत चीन का बैंक विमान कंपनी को 30 नए विमान खरीदने के लिए कर्ज देगा। यह घोषणा यहां बुधवार को हुई। चीनी दूतावास के वाणिज्यिक सलाहकार वांग हेजुन ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा आयोजित एक भारत-चीन कारोबारी बैठक में यह घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के आधिकारिक दौरे पर आए हुए हैं और विमानन कंपनी तथा चीनी बैंक के बीच यह समझौता चीन और भारत के बीच होने वाले अरबों डॉलर के समझौते का हिस्सा है।

अन्य वित्तीय समझौते के तहत वांग ने कहा कि चीनी विकास बैंक भारत के एक्सिम बैंक को 20 करोड़ डॉलर का ऋण देगा।

शी के इस दौरे में तीन अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर हो सकता है और इससे दोनों देशों का आर्थिक संबंध एक नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है।

सम्मेलन में भारत और चीन की कंपनियों के बीच विभिन्न सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर हुए।