इंडिगो के बे़डे में 100वां एयरबस ए320 विमान शामिल
Source : business.khaskhabar.com | Dec 25, 2015 | 

नई दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी इंडिगो ने गुरूवार को कहा कि उसने अपने बे़डे में 100वां एयरबस ए320 विमान शामिल कर लिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ""इंडिया अपनी यात्रा के एक महत्वपूर्ण प़डाव पर पहुंच गई है। इसने अपने एयरबस 320 विमानों की संख्या 100 कर ली है। वीटी-आईडीआर विमान को आपूर्ति 23 दिसंबर 2015 को हुई।
विमान का पूजा आज 24 दिसंबर 2015 को टर्मिनल 1डी दिल्ली पर हुआ।"" कंपनी अध्यक्ष आदित्य घोष ने कहा, ""10 साल पहले हमने 100 विमानों का बे़डा बनाने का सपना देखा था। हम अपने करो़डों ग्राहकों के आभारी हैं, जिन्होंने हमारी सेवा चुनी और जिनके कारण हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं।"" इंडिगो 39 भारतीय और पांच वैश्विक गंतव्यों के लिए रोजाना 653 उ़डानों का संचालन करती है।